Entertainment news - हवा से उड़ गई रुबीना दिलाइक की ड्रेस
फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। आए दिन रुबीना दिलाइक अपने बेहतरीन लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. कड़ी में अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है लेकिन इस वीडियो में रुबीना अपने आउटफिट से काफी परेशान नजर आ रही हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, जो वीडियो सामने आया है उसमें आप देख सकते हैं कि रुबीना को पपराजी ने शूटिंग सेट पर जाते वक्त स्पॉट किया था. रुबीना पर्पल कलर के गाउन आउटफिट में खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन आउटफिट का हाई स्लिट जो उनकी बोल्डनेस में ग्लैमर का तड़का लगा रहा था, वह भी उनके लिए मुश्किल का सबब बना। बहुत तेज हवा चली और रुबीना की ड्रेस हवा के झोंके में काफी ऊंची उड़ती नजर आई.
बता दे की, आउटफिट उड़ाने की वजह से रुबीना ऊप्स मोमेंट से खुद को बचाती और ड्रेस को हैंडल करती नजर आईं। रुबीना दिलाइक इस आउटफिट में काफी असहज महसूस कर रही थीं. रुबीना ने पपराजी को ज्यादा पोज नहीं दिए, वह जल्दी में अपनी ड्रेस संभालते हुए अंदर चली गईं. अब रुबीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.