बिग बॉस के सीजन 14 का सफर खत्म हो चूका है लेकिन शो के कंटेस्टेंट अभी भी आफ्टर पार्टी कर रहे हैं और इसका सिलसिला जारी है। एंटरटेनर का ख़िताब हासिल कर चुकीं राखी सावंत ने अपने दोस्तों के लिए आफ्टर पार्टी का आयोजन किया जिसमे राहुल महाजन, बिंदु दारा सिंह, सोनाली फोगट और शो के कई कंटेस्टेंट एन्जॉय करते नजर आए। लेकिन इस पार्टी में रुबीना और अभिनव नजर नहीं आए।

पार्टी की शुरुआत में राखी ने केक काटा। पार्टी में जान कुमार शानू और निक्की तम्बोली भी पहुंचे। हालाकिं निक्की और जान के रिश्ते शो में खराब हो गए थे लेकिन बाद में वे निक्की को सपोर्ट करने के लिए शो में पहुंचे थे।

इस दौरान इस पार्टी का अट्रेक्शन निक्की और जान ही रहे। इस दौरान वो साथ में कई पोज देते हुए भी नजर आए। राखी सावंत बिग बॉस 14 में टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक थीं, लेकिन राखी 14 लाख रुपये लेकर घर से बाहर आ गई थी।

बिग बॉस 14 में राखी सावंत सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहीं। उन्हें दर्शकों का भी काफी प्यार मिला और शो में उनके अलग अलग अवतार दर्शकों को देखने को मिले जिनके कारण वो शो में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही।

Related News