इंटरनेट डेस्क |टीवी की 'किन्नर बहू' रुबीना दिलाइक हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड एक्टर अभिनव शुक्ला संग शिमला में सात फेरे लिए है। शादी के बाद रुबीना 'शक्ति' के सेट पर लौट आई हैं। रुबीना और अभिनव ने 28 जून को मुंबई के जुहू स्थित किशोर कुमार बंगले में रिसेप्शन दिया। इससे पहले लुधियाना में भी एक रिसेप्शन दिया था। लुधियाना अभिनव शुक्ला का घर है। हालांकि रुबीना और अभिनव शादी के बाद हनीमून पर जा नहीं पाए।रुबीना के सेट पर लौटते ही उनके को-स्टार्स ने न्यूली मैरिड ब्राइड के लिए सरप्राइज प्लान किया था। सेट पर छोटा सा सेलिब्रेशन रखा गया और को-स्टार्स ने रुबीना को गिफ्ट्स भी दिए। शादी के बाद रुबीना की पहली तस्वीर सामने आई है। 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास' के सेट पर रुबीना दोबारा शूटिंग के लिए पहुंची। तस्वीर में रुबीना के हाथ में झाड़ू है और उन्होंने परपल कलर की साड़ी पहन रखी है।आपको बता दें, रुबीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'फिलहाल वो हनीमून पर नहीं जा रही हैं क्योंकि उनके सीरियल की शूटिंग और बिजी शेड्यूल होने की वजह उन्होंने हनीमून पर नहीं जाने का फैसला किया है।'आपको बता दे दोनों की पहली मुलाकात साल 2015 में मुंबई में एक दोस्त के घर पर हुई थी। जहां रुबीना और अभिनव गणपति पूजन के लिए आए हुए थे। यही से दोनों एक दूसरे के करीब आए और बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इस साल की शुरुआत में दोनों ने शादी का ऐलान कर दिया था।

Related News