OMG! इतनी है कटरीना कैफ के बॉडीगार्ड की संपत्ति, जानकर होगी हैरानी
बॉलीवुड में सितारों की किस्मत में ‘स्टारडम’ कभी अकेले नहीं आती है। नेम और फेम तो मिलता है, साथ ही सितारों की परेशानियां भी काफी बढ़ जाती है। फैंस की भीड़ से हर वक्त घिरे रहने वाले सितारे अपनी सुरक्षा के लिए पर्सनल बॉडीगार्डस रखते हैं।
इस सुरक्षा के बदले में वो अपने बॉडीगार्ड्स को मोटी फीस भी देती हैं। आज हम आपको कटरीना कैफ के बॉडीगार्ड की सैलरी के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं होगी।
वैसे तो सलमान खान के होते हुए कटरीना कैफतक कोई भी मुसीबत नहीं आ सकती है। लेकिन पर्सनल सिक्योरिटी की बात करें, तो कटरीना अपनी सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा भरोसा अपने पर्सनल बॉडीगार्ड दीपक सिंह पर करती हैं।
दीपक सिंह जो कभी पहले बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड हुआ करते थे। पिछले कुछ साल से दीपक कटरीना को गार्ड कर रहे हैं। रिपोर्टस की मानें तो दीपिक सिंह सालाना 1 करोड़ रूपये की फीस लेते हैं। इसके अलावा कई मौकों पर कटरीना को सलमान खान के बॉडीगार्डस से भी घिरे देखा गया है।