रिया ने CBI के सामने सच कबूल लिया है? क्या अब सुलझने वाला है सुशांत केस
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में हत्यारोपी रिया चक्रवर्ती करीब 2 महीने की लुकाछिपी के बाद गुरुवार को पब्लिक के सामने आई और एक टीवी चैनल को प्रायोजित 'इंटरव्यूह' दिया। उसके अगले ही दिन CBI ने उसे असली इंटरव्यू के लिए अपने सामने तलब कर लिया।
मुंबई में DRDO के गेस्ट हाउस में रिया चक्रवर्ती से पिछले 7 घंटे से लगातार पूछताछ जारी रही, माना जा रहा है कि ड्रग्स, डेथ की थ्योरी पर रिया का ड्रामा जल्द ही सबके सामने आ जाएगा।
वहीं ED की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा ने रिया या सुशांत को ड्रग्स देने से इनकार किया, जया साहा ने दावा किया कि सुशांत ने डिप्रेशन की बात कही थी, जिसके बाद उसे कॉफी के साथ CBD ऑयल की सलाह दी थी, जया ने दावा किया कि जिस ऑयल की सलाह दी थी। वो प्रतिबंधित नहीं थी। अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या रिया चक्रवर्ती सुशांत राजपूत को ड्रग्स दे रही थी? क्या सुशांत राजपूत को धोखे से ड्रग्स की लत लगाई गई थी? क्या सुशांत के दोस्त भी रिया के साथ मिले हुए थे?