कैमरे से नज़र छिपाते हुए महीने बाद बाहर निकलीं रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक
इतने समय के बाद भी सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले को लेकर अब तक सीबीआई ने कोई निष्कर्ष नहीं दिया है, लेकिन आपको बता दे इस केस की सबसे बड़ी आरोपी और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को कुछ महीनों पहले कोर्ट ने जमानत पर छोड़ दिया था, अब रिया फिर मुश्किल में नज़र आई, जमानत के रिया अपने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ नए घर की खोज में है।
दोनों को बांद्रा में एक बिल्डिंग के बाहर देखा गया, सूत्र के मुताबिक रिया और शोविक बांद्रा में नए घर की तलाश में गए हुए थे, इस दौरान रिया पैपराजी से नजर बचाती दिखीं, शोविक भी कैमरे से उलट मुंह फेरे दिखे।
मालूम हो कि रिया इस वक्त मुंबई के जुहू तारा रोड स्थित प्राइमरोज अपार्टमेंट में रहती हैं, वे यहां अपने मम्मी-पापा और भाई के साथ रहती हैं। लेकिन खबर ऐसी है कि बहुत जल्द ये लोग नए घर में शिफ्ट होंगे।