सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में ड्रग एंगल सामने आने के बाद केस की मुख्य आरोपी और एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती जेल में दिन काट रही हैं, हाल ही में दूसरी बार उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज किया।

आपको बता दे हाल ही में सुशांत और रिया का एक अनसीन वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों धुएं के छल्ले उठाते नजर आ रहे हैं, वीडियो में रिया खुद इस बात को स्वीकार कर रही हैं कि वो रोल्ड सिगरेट पी रही हैं।

रिया चक्रवर्ती ने अपनी गिरफ्तारी से पहले दिए मीडिया इंटरव्यूज में कहा था कि उन्होंने कभी ड्रग नहीं ली, लेकिन सुशांत ड्रग्स लेते थे, ये वीडियो रिया के दावों की हकीकत की पोल खोल रहा है। जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो सुशांत के घर का ह,. इस वीडियो में एक शख्स पूछ रहा है कि क्या ये चरस नहीं है? तो सुशांत मजाक में कहते हैं कि ये वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) है, वहीं, रिया कहती हैं कि ये रोल सिगरेट है।

इसके बाद वीडियो बनाने वाले शख्स कहता है ये हर्बल स्टिक हैं, जिसके बाद सुशांत फिर से मजाक करते हैं, यह वीएफएक्स है. वीडियो में रिया सुशांत के आई लव यू कहती हैं, इसके जवाब में सुशांत कहते हैं, आई होप सो... (मुझे आशा है)

Related News