शादी के बाद रणवीर सिंह अपनी फिल्म सिंबा को लेकर बहुत ही चर्चे में है फिल्म में रणवीर और सारा की एक्टिंग गजब की है। बहुत जल्द फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब फिल्म का दूसरा दूसरा नया गाना 'तेरे बिन' आज रिलीज हो गया है, जो काफी रोमांटिक सॉन्ग है। इस गाने में रणवीर सिंह और सारा अली खान रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है।

यह गाना 1999 में आई फिल्‍म 'कच्‍चे धागे' का रीमिक्स सॉन्ग है। इस गाने को तनिष्‍क बागची ने कंपोज किया है, जिसे गाया है राहत फतेह अली खान, तनिष्‍क बागची और असीस कौर ने और यह गाना स्‍विट्जरलैंड में फिल्‍माया गया है।

तेलुगू फिल्म "टेंपर" पर बानी फिल्म सिंबा हिंदी रीमेक है। सिंबा में रणवीर सिंह ने एक ऐसे अफसर का किरदार निभाया है जो पैसा कमाने के लिए पुलिस में भर्ती हुआ है। फिल्म में सिंघम की तरह ही संवाद और सीन्स हैं । रणवीर के अपोजिट सारा अली खान हैं।


Related News