हिंदी सिनेमा जगत की सदाबहार एक्ट्रेस कही जाने वाली रेखा आज भी अपनी खूबसूरत, ग्लैमरस, बोल्ड अदाओं से लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उनके फ़िल्मी सफर की बात करें तो रेखा ने एक से बढ़कर एक ऐसे किरदार निभाए जो आज भी लोगों के जहन में हैं।रेखा ने अपने करियर में हर तरह की फिल्मों में काम किया है। लेकिन फिल्मों में रेखा ने कई ऐसे बोल्ड सीन भी दिए हैं जिनके चलते आज भी रेखा सुर्खियों में रहती हैं। आज हम आपको रेखा की उन बोल्ड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें उनके किरदार चर्चा का विषय रहे थे।

कामसूत्र
बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मीरा नायक की फिल्म कामसूत्र में बहुत से बोल्ड सीन हैं। जिसके कारण फिल्म कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई। रेखा को इसमें उनके लिए काफी सराहना मिली और इस फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी दिखाया गया है। फिल्म में रेखा ने कामसूत्र शिक्षा देनेवाली टीचर का किरदार निभाया है जिसमें उनकी एक्टिंग वाकई काफी जबरदस्त है। इस किरदार को रेखा से अच्छा कोई नहीं निभा सकता था इस बात को फिल्म डायरेक्टर और खुद रेखा भी जानती थीं।

आस्था
साल 1997 में रिलीज हुए एक इरोटिक-ड्रामा फिल्म ‘आस्था: इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग’को निर्देशक बासू भट्टाचार्य ने बनाई जिसमें रेखा और ओम पुरी मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म में भी रेखा ने बोल्ड किरदार निभाया है। फिल्म में रेखा ने एक ऐसी पत्नी का किरदार निभाया है जो अपने पति से प्यार तो करती है लेकिन अपनी ख्वाइशों को पूरा करने के लिए अपने शरीर का इस्तेमाल करती है। फिल्म में रेखा ने ओम पुरी और नवीन निश्चल के साथ इंटीमेट सीन दिये थे जो समय तक सुर्ख़ियों में रहे थे।

उत्सव
साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘उत्सव’में भी रेखा ने लीड रोल किया और एक्टर शेखर सुमन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म में रेखा और शेखर सुमन ने कई बोल्ड सीन दिए हैं। जो काफी लंबे समय से सुर्खियों में बने रहे। फिल्म ‘उत्सव’ में रेखा ने वसंतसेना का किरदार निभाया, जो एक रखैल होती है और एक गरीब आदमी से रिश्ता बनाती है।

खिलाड़ियों का खिलाड़ी
साल 1996 में रिलीज हुए फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में रेखा एक्टर अक्षय कुमार के साथ नजर आई। इस फिल्म में रेखा ने एक लेडी डॉन का किरदार बखूबी निभाया था और वो एक बोल्ड अंदाज में नजर आई थीं। आपको बता दें कि इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार और रेखा के अफेयर की ख़बरें भी मीडिया में खूब सुर्ख़ियों में रहीं। हालांकि ये महज अफवाहें निकलीं।

Related News