तो ये है सच, अमिताभ के नाम का नहीं इस अभिनेता के नाम का सिंदूर लगाती है रेखा
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में गिने जाने वाली रेखा ने भले ही फिल्मों से दूरियां बना ली हो लेकिन आज भू अपनी खूबसूरती की वजह से हर दिल की धरकन में बस्ती है। एक समय था जब रेखा ने बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक फिल्मे दी। लेकिन शादी के बाद पति मुकेश अग्रवाल की मौत 1991 में हो जाने के बाद भी रेखा ने फिल्मो से दूरियां बनती दिखी। वैसे आज भी एक सवाल लोगो को परेशान करती है कि अगर उनके पति की देहांत हो गया, तो आज भी रेखा अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती है।हाल में सवाल था कि रेखा अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती है। लेकिन अब संजय दत्त के साथ जोड़ा जा रहा है। इन दिनों मीडिया में खबरें आ रही है कि रेखा अभिनेता संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं।
हाल ही में लेखक यासर उस्मान ने रेखा की जिंदगी पर 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी, नामक किताब लिखी हैं। खबरो के मुताबिक लेखक ने इस किताब में इस बात का जिक्र किया है कि रेखा ने संजय दत्त से शादी रचाई थी और उनके नाम का सिंदूर लगाती हैं। जबकि इस किताब के राइटर यासर उस्मान का कहना है कि मैंने इस किताब में ऐसा कोई खुलासा नहीं किया बल्कि लोग मेरी बात का गलत मतलब निकाल रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, यासर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी, से इस बात का खुलासा हुआ है। इस किताब के मुताबिक 'जमीन आसमान, की शूटिंग के दौरान रेखा और संजय दत्त में प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों ने गुपचुप शादी रचा ली। लेकिन जैसे ही इस पता संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को चला तो उन्होंने संजय की शादी रिचा से करा दी। लेकिन आज भी रेखा संजय दत्त को अपने पति मानती है।