आमिर खान को लेकर काजोल ने किया हैरान कर देने वाला कमेंट, जानिए आखिर क्या कहा उन्होंने
इंटरनेट डेस्क। काजोल देवगन जो अपनी अगली फिल्म हेलीकॉप्टर ईला को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। अभिनेत्री एक साल के बाद बड़े परदे पर नजर आएंगी और इसलिए वो फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। फिल्म हेलीकॉप्टर ईला रिलीज के लिए तैयार है।
फिल्म हेलीकॉप्टर ईला में काजोल एक मां के किरदार में नजर आएंगी जो सिंगल मां है। फिल्म के विषय को ध्यान में रखते हुए अभिनेत्री से हाल ही में पूछा गया कि वह उद्योग के किस अभिनेता को अपने क्लासमेट के रूप में देखना चाहती हैं। जैसा कि उम्मीद थी अभिनेत्री ने दो नाम लिए जिसमें एक नाम उनके पति अजय देवगन का था और दूसरा उनके पसंदीदा को-स्टार शाहरुख खान का था। अभिनेत्री ने कहा कि अगर वे सभी बैकबेंचर्स हो तो बहुत मज़ा आएंगे।
इसके साथ ही जब अभिनेत्री से पूछा गया कि वह कौन से अभिनेता को अपनी कक्षा में देखना पसंद नहीं करेगी तो उन्होंने जो जवाब दिया वो बहुत ही हैरान करने वाला था।
आपको जानकर हैरानी होगी कि काजोल ने फिल्म फना के को-स्टार आमिर खान का नाम लिया। हम सभी आमिर के प्रोटोकॉल और उनके हर काम में परफेक्टनेस देखते है। काजोल ने यह कहने में संकोच नहीं किया कि आमिर खान सभी नियमों और बातों को मांनेगे और इसलिए वो टीचर्स के फेरवेट हो जाते। इसलिए वह निश्चित रूप से नहीं चाहती कि वह उनके बैचमेट बनें।
हालांकि यह काफी मजाकिया जवाब था। उनकी फिल्म हैलीकाप्टर ईला 7 सितंबर 2018 को रिलीज होने के लिए तैयार है।