इवेंट में साड़ी पहन कर पहुंचीं रेखा और हेमा, फैन्स ने की जमकर तारीफ
लक्स गोल्ड अवॉर्ड्स 2018 में बॉलीवुड सेलेब्स ने एक से एक खूबसूरत अंदज में शिरकत की। लक्स गोल्डन रोज अवार्ड हमेशा से बॉलीवुड के स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज के लिए जाना जाता है। रविवार रात लक्स गोल्डन रोज अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे ने रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरे।
अदा अभिनेत्री हेमा मालिनी अपने ट्रेडिशनल अंदाज में दी दिखाई दी, वही रेखा की बात करे तो गोल्ड कलर की साड़ी में रेखा बहुत खूबसूरत दिख रही है। इवेंट में दोनों साड़ी पहन कर पहुंचे।
हेमा मालिनी के साथ साथ डीवा रेखा भी अपने अलग ही अंदाज में दिखाई दीं। इवेंट के दौरान रेखा सिल्क गोल्डन साड़ी में नज़र आई ,रेखा अक्सर ही स्टार पार्टीज और इवेंट्स में साड़ी दिखाई देती रहती हैं।