इंटरनेट डेस्क |भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन एक बार फिर चर्चा में है। उनकी फिल्‍म ‘बैरी कंगना 2’ 6 जुलाई को रिलीज हो रही है। ‘बैरी कंगना 2’ वाकई में एक शानदार फिल्‍म है. इसमें आत्‍मा का खेल है। हाल ही में उनकी हिंदी फिल्‍म 'हैदर पंडित' की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया भोजपुरी सिनेमा में अभी बहुत सुधार की जरूरत है।उन्होंने अपने राजनीति ने आने की भी वजह बताई। उन्होंने ने कहा 'मैं राजनीति में इसलिए आया कि लोगों की सेवा कर सकूं। मेरी बहुत सारी ख्‍वाहिशें हैं, जिससे लोगों की सेवा हो सके। जैसे मैं गरीब बच्चियों की शादियां करवाना चाहता हूं। अस्‍पताल भी खुलवाने चाहता हूँ। अभी मैंने अपने गांव जौनपुर में चार किलोमीटर तक सड़क बनवा रहा हूं, जिसके लिए मैं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी का शुक्रिया अदा करता हूं। इस सड़क से हजारों लोगों की परेशानी कम हो जाएगी। इसके अलावा मैं गांव में एक शिव मंदिर बनवाउंगा और सोलर लाइट भी लगवाने हैं। इन्‍हीं कामों की वजह से पैसे कमाने के लिए मैं सेट पर सुबह से मेहनत करता हूं।'उन्होंने कहा, भोजपुरी के दर्शकों ने मुझे जितना प्‍यार दिया है, उससे मैं अभिभूत हूं। उनके प्‍यार से प्रेरणा भी मिलती है, इसलिए मैं अब भोजपुरी में अच्‍छी फिल्‍में अपने होम प्रोडक्‍शन के जरिये बना रहा हूं।

Related News