साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रश्मिका मंदाना, समांथा रुथ प्रभु और अनुष्का शेट्टी का सिक्का चलता है।इनकी फिल्में लोग खूब पसंद करते हैं।फिल्म पुष्पा में रश्मिका के काम को काफी पसंद किया गया तो वहीं बाहुबली से अनुष्का शेट्टी छा गईं।इसके अलावा समांथा भी अपनी फिल्मों से सब के दिल में जगह बना चुकी हैं।इन अभिनेत्रियों की फैन फोलोइंग भी खूब है।


नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना साउथ के बाद अब बॉलीवुड में भी छा रही हैं।रश्मिका एक फिल्म के लिए 2 से ढाई करोड़ रुपये लेती हैं।उनकी नेटवर्थ 45 करोड़ रुपये है।


समांथा रुथ प्रभु इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।साउथ सिनेमा के इस एक्ट्रेस की फैंस की तादाद लाखों में है।समांथा की नेटवर्थ 80 करोड़ रुपये बताई जाती है।


फिल्म बाहुबली में काम करने के बाद अनुष्का शेट्टी को खूब पहचान मिली।फिल्म में उनको रोल को खूब पसंद किया गया।इस फिल्म के बाद उनकी शोहरत सातवें आसमान पर पहुंच गई।रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शेट्टी एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।उनकी नेटवर्थ भी 120 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है।

Related News