बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंहअपनी फिल्म '83' के जरिए बड़े पर्दे पर फिर एक बार इतिहास को दोहराने और उसे याद करने की कोशिश करेंगे। '83' के मेकर्स ने कपिल देव की भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। शेयर की गई इस तस्वीर में रणवीर बिलकुल कपिल देव की तरह नज़र आ रहे हैं। आइये फिल्म के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानते है।

कपिल देव के रूप में ढलने के लिए रणवीर सिंह को कई दिनों तक ट्रेनिंग लेनी पड़ी है। रणवीर कपिल की तरह ही बोलिंग कर सकें इसके लिए एक स्पेशल बॉडी कोच रखा गया। कपिल के बोलिंग एक्शन को सीखने के लिए रणवीर को खूब मेहनत करनी पड़ी। इसके लिए कपिल देव ने उनकी खूब मदद की है।

कपिल के रोल को सही से करने के लिए रणवीर कपिल देव के घर रहे| उन्होंने वहां 10 दिन का समय बिताया। कपिल के बातचीत करने से लेकर खाना खाने तक उन्होंने हर चीज़ को गौर से देखा ताकि वो फिल्म में भी वैसा ही परफॉर्म कर सकें।

Related News