इंटरनेट डेस्क| एक्टर रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर 21 दिन बाद भी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रणबीर इस फिल्म के साथ आलिया भट्ट के साथ भी अफेयर को लेकर सुर्ख़ियों में है। वही इसी बीच रणबीर पर एक मुशीबत आ गई है। जी हाँ, उनपर 50 लाख का मुकदमा ठोका गया।

दरअसल, रणबीर कपूर पर रेंटल एग्रीमेंट के हिसाब से न चलने पर उनके किरायेदार ने 50 लाख का मामला किया है। बता दें पुणे के कल्याणी नगर में बने ट्रंप टावर्स में रणबीर कपूर का आलीशान फ्लैट है। अपने इस फ्लैट को रणबीर कपूर ने अभी तक किराए पर दे रखा था लेकिन उसे अचानक खाली करवाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच यह रेंटल एग्रीमेंट हुआ था कि 12 महीने तक शीतल को 4 लाख रुपये मासिक देने दोंगे और फिर अगले 12 महीनों तक उन्हें 4 लाख 20 हजार रुपये हर महीने चुकाने होंगे। लेकिन 11 महीने बाद ही शीतल को बाहर कर दिया गया।

अब देखना है इस मामले में कोर्ट क्या फैसला सुनाती है। वही रणबीर इन दिनों बुल्गरियां में है और फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे है।

Related News