इंटरनेट डेस्क |रणबीर कपूर की बायोपिक फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 120.06 करोड़ का बिज़नेस कर सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म रेस 3' को जबरदस्त टक्कर दी है। इसी के साथ रणबीर की फिल्म पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है साथ उनके करियर की भी।

इसी बीच अब रणबीर के पापा कपूर और मम्मी नीतू सिंह चाहती है कि रणबीर अब शादी कर ले। हाल में फिल्म संजू के प्रमोशन के दौरान शादी के सवाल पर रणबीर ने कहा, 'हां मैं शादी करना चाहता हूं और बच्चे भी।' वहीं ऋषि कपूर हाल ही में ट्वीटर पर रणबीर कपूर और एक्टर-डायरेक्टर अयान मुखर्जी की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा ‘‘अच्छे मित्रों, कैसा रहेगा कि आप दोनों अब शादी कर लें? अब समय आ गया है.’’ (Best friends! How about you both getting married now? High time!) ।आपको बता दे हाल ही में रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी का ये फोटो आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई से पहले हुई प्री- इंगेजमेंट पार्टी की है। जिसमे दोनों साथ पहुंचे थे। वहीं रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर चाहते हैं उनके बेटे और दोस्त अयान अब जल्द शादी कर लें।उन्होंने लिखा अब वक्त आ चुका है कि उनके बेटे रणबीर और उनके करीबी दोस्त अयान मुखर्जी विवाह के बंधन में बंधने के बारे में सोचें।आपको बता दें रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं और दोनों कई मौको पर साथ नजर आते रहते है। दोनों फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे है। यह फिल्म अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही है।

Related News