संजू की तरह नहीं है रणबीर के साथ पिता का रिश्ता, ऋषि कपूर को हो रहा पछतावा
रणबीर कपूर को हाल ही में संजू में संजय दत्त का रोल निभाने का मौका मिला। उन्होनें संजय दत्त के जीवन को जिया है। फिल्म में जिस तरह बाप-बेटे का रिश्ता नजर आता है। उसका कुछ हिस्सा रणबीर कपूर की रियल लाइफ से मिलता- जुलता है। फिल्म में आपने देखा होगा कि संजय दत्त अपने पिता से छिपकर रहते हैं। उनके बीच दोस्त जैसा कुछ भी नहीं था। इस वजह से संजय दत्त कई बार निराश भी होते हैं कि उन्हें सुनील दत्त अपनी बेटियों जैसा प्यार नहीं करते। लेकिन बाद में उनके दोस्त कमली के कहने पर सुनील दत्त एक दोस्त की तरह व्यवहार करने लगते हैं।
हाल ही में रणबीर कपूर ने अपनी रियल लाइफ में पिता ऋषि कपूर के साथ उनके रिश्ते का खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने पिता ऋषि कपूर के बिजी शेड्यूल के चलते रणबीर कपूर और उनके बीच दूरियां आने लगती है। लेकिन समय के साथ दोनों के रिश्तो में सुधार भी आता है। लेकिन जैसा रिश्ता होने चाहिए वैसा अभी भी नहीं है। रणबीर बचपन से ही अपने पिता से डरते थे जो डर अब भी कायम है। यही वजह है कि रणबीर अपने पिता से नजर नहीं मिला पाते।रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें उनके पिता की आंखों का रंग भी नहीं पता। ऋषि कपूर भी इस बारे में कह चुके हैं कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे कभी अपने बेटे के दोस्त नहीं बन पाए। जब रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए घर छोड़क चले गए थे उस समय मां नीतू कपूर और ऋषि कपूर को बहुत बुरा लगा था। अब पिता अपने बेटे की खुशियों के लिए नया घर बना रहे हैं जिसमें वो आराम से रह सके। साथ ही अपने रिश्तों को भी ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।