बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सांवत हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते दिनों ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लेने के बाद राखी सावंत एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। अब वह जहां कहीं भी जाती हैं पैपराजी उन्हें ढूंढ ही लेते हैं। वहीं राखी भी पैपराजी का भी मनोरंजन करने में पीछे नहीं रहती हैं। वह इस वक्त खुद को फिट रखने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। मंगलवार को जुम्बा क्लास के बाहर उन्हें स्पॉट किया गया। इस दौरान फोटोग्राफर्स को देखते ही राखी काफी हैरान रह गईं। उन्होंने कहा कि आप लोग मुझे कैसे ढूंढ लेते हो। इसी बीच राखी ने अपने ड्राइवर पर शक जाहिर किया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राखी सावंत को मंगलवार को जुम्बा क्लास के बाहर उन्हें स्पॉट किया गया। जैसे ही वह अपनी क्लास से बाहर आती हैं वहां पैपराजी उनका इंतजार करते नजर आते हैं। फोटोग्राफर्स को देखते ही राखी पहले तो काफी हैरान हुईं फिर कहती हैं, 'आप लोग कैसे ढूंढ लेते हो, मेरा ड्राइवर खबरी है क्या?' ये सुनते ही पैपराजी कहते हैं कि नहीं मैम आपका ड्राइवर बहुत अच्छा है। वो हमें काफी घुमाता है बार-बार पूछने पर भी हमें ये नहीं बताया कि मैम कहा हैं।

इसी बीच एक शख्स आता है और राखी सावंत के साथ फोटो खींचने के लिए आगे बढ़ता है लेकिन वह मना कर देती हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी उस शख्स से कहती हैं, 'नहीं भाई साहब आप मास्क लगाओ। तुम लोगों के कारण ये पूरा मुंबई बंद हो गया है। तुम लोग मास्क नहीं पहनते। गलत बात है।'

Related News