राखी ने तैमूर के बारे में कहीं ये बात, बोली इसके साथ करना चाहती हैं मां का रोल
राखी सावंत अपने इन्हीं बयानों के चलते लाइमलाइट में छाई रहती हैं, राखी सावंत अपनी शादी और पति को लेकर दिए गए बयानों की वजह से भी चर्चा बटोरती हैं, अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में राखी सावंत ने बताया कि वे स्क्रीन पर तैमूर की मां का रोल निभाना चाहती हैं, राखी से रैपिड राउंड फायर में कई मजेदार सवाल पूछे गए. .
राखी ने कहा कि तैमूर काफी क्यूट हैं, वो सुपरस्टार होने वाला है, जब तैमूर बड़ा होगा तो मैं उनकी मां का रोल करना चाहूंगी, तैमूर करीना कपूर खान के बड़े बेटे हैं,पैदा होने के बाद से ही तैमूर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, तैमूर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके नाम पर कई सोशल मीडिया पेज बने हुए हैं।
राखी से पूछा गया कि उनकी बायोपिक कौन सी अदाकारा प्ले कर सकती हैं? जवाब में राखी ने कहा- मेरा कैरेक्टर इतना मुश्किल नहीं है मैं यहां की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हूं, विद्या बालन, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस में से कोई भी मेरा किरदार अदा कर सकती हैं, ये सभी एक्ट्रेसेज काफी टैलेंट हैं।