Rahul Vohra Death: मौत से पहले एक्टर राहुल वोहरा ने बनाया था ये वीडियो, ऑक्सीजन की जगह खाली मास्क लगाकर चले गए डॉक्टर्स
एक्टर राहुल वोहरा का रविवार को निधन हो गया, वो कोरोना पीड़ित थे और अपना इलाज करवा रहे थे। वह आखिरी वक्त तक बेहतर इलाज के लिए फेसबुक पर मदद की गुहार लगाते रहे, पर कोई मदद नहीं मिली। मौत के बाद उनकी पत्नी ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है, साथ ही राहुल का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो हॉस्पिटल की लापरवाही के बारे में बता रहे हैं।
वीडियो में राहुल ऑक्सीजन मास्क हटा कर बोलते हैं कि इसकी बहुत कीमत है आज के टाइम में, बिना इसके मरीज छटपटा जाता है। इसके बाद वो मास्क फिर से लगाते हैं और फिर हटा कर कहते है इसमें कुछ नहीं आ रहा है।
आगे राहुल कहते हैं, 'अटेंडेंट आई थी मैंने उसे बोला तो वो बोली कि एक बोतल होती है उससे इसमें पानी आ जा रहा है, इसके बाद वो चले जाते हैं, फिर उनको आवाजें लगाओ, आते ही नहीं हैं , एक-डेढ़ घंटे बाद आते हैं तब तक मैनेज करो,पानी छिड़कों इसको लगाओ, किसी को बोलो तो बोल रहे कि एक मिनट में आ रहे और आते ही नहीं हैं, मैं इस खाली मास्क का क्या करूं।
इस विडिओ को देखने के बाद हर कोई हॉस्पिटल के लापरवाही पर चर्चा कर रहा है।