16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे Rahul Vaidya और Disha Parmar, जानें कैसी होगी शादी
बिग बॉस के फर्स्ट रनररप राहुल वैद्य अपनी और दिशा की रिलेशन को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने बिग बॉस हाउस में ही दिशा को प्रपोज किया था और शादी करने के बारे में भी कहा था। उनके फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि वे 10 दिन बाद शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में गिने-चुने लोग ही आने वाले हैं क्योंकि शादी का न्योता सिर्फ कुछ ही लोगों के पास पहुंचा है।
राहुल वैद्य ने ईटाइम्स से बात करते हुए अपनी शादी के बारे में जानकारी दी है। राहुल वैद्य ने कहा, ‘दिशा और मैं हमेशा से ही ऐसी शादी चाहते थे। हम यही चाहते थे कि हमारी शादी में करीबी लोग ही शामिल हो और हमें आशीर्वाद दें। हमारी शादी में हर रस्म निभाई जाएगी और साथ ही सेरेमनी में गुरबानी शबद भी गाया जाएगा।’
दिशा परमार और राहुल वैद्य अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। दिशा परमार ने कहा, ‘मेरे लिए वेडिंग सेरेमनी का मतलब है दो लोगों का मिलन उनके परिवार और चाहने वालों के बीच....मैं हमेशा से ही सिम्पल तरीके से शादी करना चाहती थी और मैं खुश हूं कि हम ऐसा ही करने वाले हैं।’