बिग बॉस 14 में मंगलवार के एप‍िसोड में राखी सावंत और जैस्मिन भसीन के बीच काफी ड्रामा हुआ, जैस्मिन ने मजाक-मस्ती में राखी को चोट पहुंचा दी जिसके बाद राखी जोर-जोर से रोने लगी, उन्होंने डायनिंग टेबल पर सिर मारकर खुद को चोट भी पहुंचाई, उसे मेड‍िकल हेल्प दी गई। राखी के इस बर्ताव को लेकर राहुल महाजन ने अर्शी खान आर सोनाली फोगाट से बातचीत की, जब उन्होंने राखी की जिंदगी के कई कड़वे पहलुओं को उजागर किया।



राहुल महाजन कहते हैं- ''राखी इतना पोजेसिव इसल‍िए बनती है क्योंकि वो जिंदगी में बहुत अकेली हो गई है। इसल‍िए कहती है कि राहुल महाजन मेरा दोस्त है, भले ही जिंदगी में मैं कभी उसे अकेला नहीं मिला हूं, शो में दस साल पहले मिला हूं।

'वो अपने पति के बारे में भी कहती है जिसका नाम रितेश बताती है. जिसके साथ सुहागरात नहीं हुई है और दो साल से मिली भी नहीं है, तो मानस‍िक तौर पर वह बहुत अकेली हो गई ह। . तो वो चाहती है कि उसके साथ जो भी है वो उसके पास आ जाए, और कोई उससे जरा भी दूर जाता है तो उसे इनस‍िक्योर‍िटी हो जा रही है।

Related News