पंजाबी सॉन्ग 'ट्रेंडिंग नखरा' यूट्यूब पर मचा रहा धूम
इंटरनेट डेस्क| यूट्यूब पर इन दिनों भोजपुरी और पंजाबी सॉन्ग जमकर छाए हुए है। वैसे यूट्यूब पर पंजाबी सॉन्ग का ही बोलबाला होता है। इन दिनों पंजाबी सॉन्ग 'ट्रेंडिंग नखरा' यूट्यूब धमाल मचा रहा है। पंजाबी सिंगर अमृत मान का सॉन्ग 'ट्रेंडिंग नखरा' को यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दे, अमृत मान का ये पंजाबी सॉन्ग यूट्यूब पर 11 करोड़ के पार व्यूज मिल चुके है और इस रोमांटिक सॉन्ग को बार-बार सुना जा रहा है। जितने रोमांटिक इस गाने के लिरिक्स हैं, इसका फिल्मांकन भी उतना ही जबरदस्त है और यूथ को ये गाना बेहद पसंद आ रहा है। गाने के तेवर ऐसे हैं कि इस हर एज ग्रुप की ऑडियंस पसंद कर रही है।
वहीं आपको जानकारी में बता दे, अमृत मान ने देसी द ड्रम, मुछ ते माशूक, काली कैमेरो, सच ते सपना, अख द निशाना और शिकार जैसे सुपरहिट गाने गा चुकी है। वहीं उनका पंजाबी रॉकस्टार जैजी बी के साथ उनका 'शिकार' गाना तो इतना हिट रहा कि उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया है। अमृत मान अपने हेयरस्टाइल और बियर्ड की वजह से वैसे भी वे यूथ में काफी फेमस है।