एंटरटेनमेंट डेस्क: अमेरिका की मशहूर सिंगर और ऐक्ट्रेस मायली साइरस किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छा ही जाती है । एक बार फिर से मायली अपने बोल्ड लुक और फोटोज के कारण चर्चा में आ गई हैं क्योंकि उन्होंने अपने डॉगी के साथ सोशल मीडिया पर एक न्यूड तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका लुक बेहद बोल्ड नजर आ रहा है।दरअसल, अमेरिका की मशहूर सिंगर मायली साइरस ने एक न्यूड फ ोटोशूट करवाया है और इसी के कारण वह चर्चाओं में आ गईं है वैसे तो वह आए दिन किसी न किसी कारण से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं और इस बार उनका फ ोटोशूट बेहद अलग रहा है क्योंकि उन्होंने अपने हॉट अंदाज के साथ अपनी एक न्यूड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके तहलका मचा दिया है


तस्वीर में माइली एक रेगिस्तान में नजर आ रही है इसके बीचोंबीच लॉन्ज चेयर पर अपने डॉगी संग न्यूड लेटी दिखाई दे रही हैं। इस फ ोटो में उन्होंने घुटनों तक आने वाले बूट्स और येलो.ऑरेंज बकेट हैट के अलावा कुछ नहीं पहना है, इन तस्वीर में आप देख सकते है की माइली के शरीर पर बने टैटूज भी नजर आ रहे हैैं। हालांकि माइली इस दौरान अपने हाथों से खुद को ढक भी रखा है। वैसे आपकों बता दें यह पहली बार नहीं है बल्कि माइली ने इससे पहले भी न्यूड पोज किए है माइली सिंगर के साथ ही एक खूबसूरत एक्ट्रेस भी है अक्सर ही अपनी उल्टी. सीधी हरकतों की वजह से छाई रहती है और इस बार वह अपने फ ोटोशूट के कारण चर्चाओं का हिस्सा बन गइै है


Related News