अंदर से बहुत खूबसूरत है प्रियंका चोपड़ा का इंडियन रेस्टोरेंट 'सोना', जानें मेन्यू में क्या क्या है
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अपने नए रेस्टोरेंट सोना के खुलने से काफी उत्साहित हैं, प्रियंका ने अपने रेस्टोरेंट की वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए उसके इंटीरियर की झलक फैंस को दी है। प्रियंका चोपड़ा का छोटा-सा लेकिन बेहद खूबसूरत रेस्टोरेंट सोना अंदर से कुछ ऐसा दिखता है।
रेस्टोरेंट की वेबसाइट पर आपका स्वागत करके बताया जाता है कि ये कालजयी भारत के जायके के बारे में है, रेस्टोरेंट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें वुड की फ्लोरिंग है।
रेस्टोरेंट की बात करें तो सोना मार्च के अंत तक शुरू किया जाएगा।इस जगह खाना खाने के लिए लोग मंगलवार से शनिवार तक शाम 5 से 11 बजे तक जा सकेंगे,न्यूयॉर्क की 20वीं स्ट्रीट पर सोना रेस्टोरेंट स्थित है।
वैसे रेस्टोरेंट की झलक देने के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा इसके मेन्यू की झलक भी दे रही है,सोना रेस्टोरेंट में खाने की जिम्मेदारी शेफ हरी नायक को दी गई है, वह अपने जायकेदार भारतीय खाने के लिए मशहूर हैं। ऐसे में हरी इस रेस्टोरेंट में कुछ नया और खास लोगों को सर्व करेंगे।