श्रीदेवी की भूमिका में नज़र आएंगी प्रिया प्रकाश इस फिल्म से कर रही है बॉलीवुड में डेब्यू
साऊथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश ने पिछले साल फरवरी में फिल्म 'ओरु अदार लव' के टीजर से पूरी देश को अपना दीवाना बना दिया था वहीं इस साल
वे बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में प्रिया, श्रीदेवी की जिंदगी पर बनी फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' से बॉलीवुडमें डेब्यू कर रही है। वैसे तो साउथ के कलाकारों का बॉलीवुड में डेब्यू आम बात हो गयी है। लेकिन प्रिया के लिए बॉलीवुड में एंट्री लेना ओर भी आसान है क्योंकि वे अपनी अदाकारी से पहले ही दर्शकों के दिल में जगह बना चुकी है। आपको बता दे कि फिल्म में प्रिया प्रकाश श्रीदेवी की भूमिका अदा करते हुए नज़र आएंगी।
फिल्म का टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को डॉयरेक्ट प्रशांत माम्बुली ने किया है।
फिल्म के टीजर से लग रहा है कि फिल्म श्रीदेवी पर आधारित है। इसमें बताया गया है कि श्रीदेवी ने सिनेमा जगत में कैसे अपना नाम - पहचान बनाई और फिर एक बाथ टब में उनकी लाश पायी गयी। इस फिल्म में प्रिया के साथ एक्टर प्रियांशु चटर्जी भी नज़र आएंगे।
प्रिया से हाल ही में पूछा गया कि क्या यह फिल्म श्रीदेवी की जिंदगी पर आधारित है तो उनका कहना था कि इसके लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
इसके साथ ही प्रिया ने कहा कि मैं तो बस एक मशहूर अभिनेत्री की भूमिका अदा कर रही हूँ जिनका नाम श्रीदेवी है ।