बहुत ही अनोखा है प्रियंका चोपड़ा का ये विंटर लुक
विंटर सीजन फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल को मेंटेन करना थोड़ा मुश्किल होता है। क्योकि सर्दियों में हर लड़की खुद को वार्म रखने के साथ-साथ हॉट और ग्लैमरस लुक भी चाहती हैं लेकिन सर्दियों में इतने हैवी कपड़े को वियर कर स्टाइल को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन आज हम आपके इस समस्या का संधान लेकर आये है, ऐसे में आप ओवरसाइज्ड कोट ट्राई कर सकती है जिसका आइडिया आप बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से ले सकती है।
अगर आप किसी पार्टी में तो आप प्रियंका का यह ओवरसाइज्ड कोट भी ट्राई कर सकती है जो आपको काफी सूट भी करेगा। इसे पास हर सर्दियों में भी ट्राई कर सकती है जो न केवल आपको अलग स्टाइल स्टेटमेंट देगा बल्कि वार्म भी रखेगा।
इस तरह के ओवरसाइज्ड कोट को आप जींस व शॉर्ट ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती है। यह कोट काफी वार्म होता है जिसे आप शॉर्ट ड्रेसेज के पहन सकती है और ठंड से बचने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिख सकती है।