दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की आने वाली फिल्म सालार का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। प्रशान्त नील के निर्देशन में बनी फिल्म सालार का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में पृथ्वीराज सुकुमारन का एक्सक्लूसिव लुक देखने को मिल रहा है। पृथ्वीराज इस फिल्म में वर्धराज मन्नार के किरदार में नजर आयेंगे।

प्रशांत नील ने बताया, ''पृथ्वीराज जैसै सुपरस्टार का फिल्म में काम करना बहुत खुशी की बात है। अपने किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है।वर्धराजा का किरदार इससे बेहतर कोई और नहीं कर सकता था। मलयालम फिल्म इडंस्ट्री में उनकी गजब की फैन फॉलोविग है,जब उनके फैंस अपने सुपरस्टार को बड़ी स्क्रीन पर धमाल मचाते देखेंगे तो पागल हो जाएंगे। प्रभास और पृथ्वीराज जैसे दो सुपरस्टार को एक साथ एक ही फिल्म में निर्देशित करना अपने आप में अछ्वुत अनुभव है।’’

गौरतलब है कि फिल्म सालार में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा जगपति बाबू, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और श्रुति हासन की भी अहम भूमिका है। सालार 28 सितंबर 2023 को पांच भाषाओं में रिलीज होगी।

Related News