बर्थडे स्पेशल: जब अपनी पहली ही फिल्म में किसिंग सीन देकर विवादों में आई थी रेखा
बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।
बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा आज 64वां जन्मदिन मना रही हैं। रेखा ने अपनी खूबसूरती से करोड़ों लोगों को अपना दिवाना बनाया है और बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से एक खास जगह बनाई है। उन्होंने अपने कैरियर के दौरान बहुत से अभिनेताओं के साथ काम किया और हिट फिल्में दी है। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे है उनके फिल्मी सफर के बारे में कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे।
फिल्मी जगत में रेखा आज भी एक ऐसी अभिनेत्री है जिसका नाम लोगों के जुबान पर आता है जब वो बोल्ड अंदाज के बारे में बात करते है। उन्होंने फिल्मों में परंपरागत रूप को बदलकर अपने बिंदास अभिनय से अभिनेत्री के रुप में एक अलग पहचान बनाई। घर में फिल्मी माहौल होने के कारण रेखा छोटे होते से ही अभिनेत्री बनने के ख्वाब देखने लगीं। रेखा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत चाइल्ड एक्ट्रेस के रुप में 1966 में आई तेलुगु फिल्म रंगुला रतनम से की थी।
एक अभिनेत्री के रूप में उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत कन्नड़ फिल्म गोदाली सी.आई.डी 999 से की थी। हिंदी फिल्मों की बात करे तो रेखा ने फिल्म अनजाना से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने अपने को-स्टार विश्वजीत के साथ किस सीन दिया था जिस पर विवाद हुआ जिसकी वजह से फिल्म को सेंसरबोर्ड द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया। बहुत समय के बाद यह फिल्म दो शिकारी के नाम से रिलीज हुई लेकिन फिल्म असफल साबित हुई। बतौर अभिनेत्री के रुप में उनके सिने कैरियर की शुरूआत 1970 में प्रदर्शित फिल्म सावन भादो से हुई।
साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म खून भरी मांग रेखा की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के लिए रेखा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस फिल्म में उन्होंने शानदार सीन दिए।