TMKOC शो में शादी के लिए तरसने वाले पोपटलाल रियल लाइफ में हैं तीन बच्चों के पिता, चलते हैं इस लग्जरी कार से
टीवी का सबसे मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। इस शो की लोकप्रियता भी काफी अधिक है। इस शो के कलाकारों की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी लोग बेहद रूचि दिखाते हैं। शो से जुड़े जितने भी कलाकार है उनकी मेहनत और लगन की वजह से यह शो आज भी टीआरपी बटोर पाने में पहले नंबर पर आता है। इस शो में एक किरदार पत्रकार पोपटलाल का है जो कि काफी लोकप्रिय है।
शो के अंदर पोपटलाल की शादी नहीं हो पाती है। वे पूरे शो में शादी के लिए तरसते रहते हैं और जब भी उनकी शादी की बात चलती है तो वो किसी ना किसी कारण से अंत में टूट जाती है। वे शो में अभी तक कुंवारे ही है।। लेकिन उनकी असल ज़िन्दगी में ना केवल शादी हुई है बल्कि वो तीन बच्चो के पिता भी हैं।पोपटलाल का असल नाम श्याम पाठक है जिन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया में एडमिशन लिया था। लेकिन उनकी एक्टिंग में काफी रूचि थी जिसके चलते उन्होने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन कर लिया।
मीडिया से मिली रिपोर्ट के अनुसार तारक मेहता के पोपटलाल को 1 एपिसोड के लिए 60 हजार फीस मिलती है। पोपटलाल उर्फ़ श्याम पाठक की कुल संपत्ति 15 करोड़ है। उनके पास 50 लाख की एक लग्जरी मर्सिडीज कार भी है। श्याम पाठक की पत्नी का नाम रेशमी है। श्याम और रेशमी के तीन बच्चे हैं। उनके बड़े बेटे का नाम पार्थ, बेटी का नाम नियति जबकि सबसे छोटे बेटे का नाम शिवम है।