नेपोटिज्म को लेकर पिता महेश भट्ट के बचाव में सामने आई पूजा भट्ट, लेकिन कंगना के जबाब ने उड़ा दिए होश
कंगना रनौत बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर हमेशा अपनी बात रखती रही हैं, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद इस बात को और हवा दी जा रही है, कंगना की बात पर फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी व अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी जिसका कंगना की तरफ से कड़ा जवाब आया है।
पूजा ने ट्वीट कर यह याद दिलाया कि किस तरह से साल 2006 में भट्ट परिवार ने अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'गैंगस्टर' से इंडस्ट्री में कंगना को लॉन्च किया था,पूजा के इस ट्वीट पर कंगना की टीम ने अपने जवाब में महेश भट्ट पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं।
कंगना की टीम ने बुधवार को लिखा, "प्रिय पूजा, अनुराग बासु (गैगस्टर निर्देशक) में कंगना की प्रतिभा को देखने की नजर थी. हर कोई जानता है कि मुकेश भट्ट (फिल्म निर्माता व महेश भट्ट के भाई) कलाकारों को पैसे देना पसंद नहीं करते हैं.''