एंटरटेनमेंट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 24 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म में विवेेक ओबरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे है। अब इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। हालां​कि इससे पहले इस फिल्म का एक और पोस्टर विवेक ओबरॉय ने शेयर किया था। इस पोस्टर को शेयर करते हुए विवेक ने लिखा कि भारत में हर बड़े काम कि शुरूवात शंख बजा कर की जाती है।


आपको बता दें कि इस पोस्टर में विवेक शंख बजाते हुए बेहद जोश में नजर आए थे। इस फिल्म को उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले उमेंग कुमार ने मैरी कॉम और सबरजीत जैसी फिल्मों को भी डायरेक्ट कर चुके है।

हालांकि इस फिल्म का ट्रेलर भी पहले ही रिलीज कर दिया था। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में मोदी के बचपन से लेकर उनके प्रधानमंत्री बनने तक के कठिन सफर को दिखाया जाएगा। दरअसल, यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी। लेकिन आचार संहिता के लिए यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। इसके बाद लगातार इस फिल्म की रिलीज डेट बढती गई। लेकिन अब 24 मई को यह फिल्म रिलीज होगी।

सोनम कपूर की इन तस्वीरों को देखकर आप भी नहीं हटा पाएंगे नजर, देखिए तस्वीरे

एश्वर्या राय का विवादित मीम शेयर करने पर विवेक ओबरॉय ने मांगी माफी

Related News