रेलवे स्टेशन से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली रानू मंडल अब किसी ना किसी वजह से सुर्खियों मे बनी रही है। हिमेश रेशमिया की बदौलत रानू को बॉलीवुड मे पहचान मिल पाई है और रानू ने हिमेश की फिल्म के लिए गाने भी गाए है। अब अगर देखा जाएं तो दौलत शोहरत मिलते ही रानू मंडल के तेवर भी बदल चुके है।


हाल ही में जब रानू मंडल एक मॉल मे गई तो एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आई रानू का फैन के साथ बर्ताव देख सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया गया था।लेकिन इस बार अब रानू मंडल अपनी नई तस्वीरों की वजह से चर्चा मे आ गई है। हाल ही मे रानू एक इवेंट मे पहुंची थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है।


दरहसल रानू को पहली बार मेकअप लुक मे देखा गया और इस दौरान वह ओवर मेकअप करने की वजह से फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। इन तस्वीरों मे साफ-साफ देख सकते है रानू मंडल ने इतना ज्यादा मेकअप किया हुआ कि उनके चेहरे और हाथों के रंग मे काफी अंतर नजर आ रहा है।

Related News