सामने आई करीना कपूर के छोटे बेटे Jeh Ali Khan की तस्वीरें, तैमूर से भी ज्यादा क्यूट
कुछ महीने पहले 21 फरवरी करीना कपूर और सैफ अली खान के दूसरे बेटे जेह का जन्म हुआ. तभी से फैंस उसकी एक झलक पाने को बैचेन हैं. तैमूर तो हमेशा इटंरनेट पर छाए रहते हैं लेकिन जेह की एक भी साफ तस्वीर देखने को नहीं मिली है.
फोटो आती है तो उसमें भी जेह की लुका-छिपी चेहरा छुपा लेती है. फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या वो भी भाई तैमूर की तरह बहुत क्यूट हैं. आईए आपको बताते हैं वो 5 तस्वीरें, जब जेह की फोटो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया लेकिन चेहरा दिखाई नहीं दिया.
जेह की दूसरी तस्वीर नाना रणधीर कपूर की गलती से दिखाई दी. जब उन्होंने गलती से इसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया. हालांकि उन्होंने जल्दी ही इसे हटा भी दिया लेकिन तब तक तो फैंस फोटो का स्क्रीन शॉट ले चुके थे. लोग अंदाजा लगाते रह गए कि ये पटौदी फैमिली के सबसे छोटे नवाब हैं. ये जेह की सबसे क्लीयर फोटो हैं.