बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी कुछ ही घंटों में हमेशा के लिए अपने प्यार संग्राम सिंह की हो जाएंगी।

पायल अपनी शादी के हर पल को खास बना रही है। पहलवान संग्राम सिंह के साथ शादी से पहले पायल रोहतगी ने अपना फोटोशूट करवाया है, जिसमे वे बेहद ही आकर्षक नजर आ रही है।

पायल ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना है।उनके आउटफिट में एक बनारसी स्टाइल स्कर्ट और भारी एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज था जिसे उन्होंने दुप्पटे से स्टाइल किया था।

इसके साथ उन्होंने स्टोन जड़ित ज्वेलरी कैरी की थी। नेकलेस के साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स भी पहनें।

मेकअप के लिए पायल रोहतगी ने ब्राउन शेड लिपस्टिक, लाइट ब्लश चीक्स और डिफाइंड आईज को चुना था, जबकि अपने बालों को खुला छोड़ दिया था.

Related News