एक बार फिर पति निक के साथ काफी रोमांटिक अंदाज़ प्रियंका ने शेयर की तस्वीरें
बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने नए साल का जश्न अपने पति निक जोनास के कॉन्सर्ट में मनाया। मौका जब किसी भी दिन के सेलिब्रेशन का होतो बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस की वीडियो और फोटोज़ का फैंस को बसब्री से इंतजार रहता है।
वैसे प्रियंका और निक बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। निक इन दिनों कॉन्सर्ट्स में परफॉर्म करने में बिजी हैं और प्रियंका भी उनके साथ हैं। ऐसे ही कॉन्सर्ट में जब निक ने परफॉर्म किया तो प्रियंका भी स्टेज पर आईं। निक ने प्रियंका को किस कर लिया इस दौरान दोनों एक दूसरे के किस कर रहे हैं और मस्ती करते दिख रहे हैं।
इस दौरान प्रियंका चोपड़ा लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत अंदाज़ में पहुंची थीं, जबकि निक जोनास काले रंग की पैंट और जैकेट में नज़र आए। इस कॉनसर्ट में निक के साथ केविन जोनास और जो जोनास ने भी परफॉर्म किया।