Entertainment news - अब इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने कहा ग्लैमर की दुनिया को अलविदा, कहा- 'हमेशा हिजाब पहनूंगी'
इन दिनों मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने का मामला देशभर में सुर्खियों में है। इन दिनों हिजाब पर अलग-अलग लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. अब इन सबके बीच बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट महजबी सिद्दीकी ने हिजाब पहनने का ऐलान किया है.
महजबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह अब अल्लाह की राह पर चलेंगी और हमेशा हिजाब पहनेंगी. बिग बॉस 11 में बतौर कॉमनर शामिल हुईं महजबी ने भी अपने पोस्ट में बताया है कि सना खान से प्रेरित होकर और हमेशा हिजाब पहनने का फैसला करने के बाद वह चकाचौंध की दुनिया से दूर होती जा रही हैं. हुह। इस समय महजबी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया है.
अपनी पोस्ट में महजबी ने लिखा है- ''मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं दो साल से बहुत परेशान थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं जिससे मुझे सुकून मिले. थोड़ी देर में खत्म हो जाता है, लेकिन अपराध कयामत तक रहता है।" उन्होंने आगे लिखा- ''मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी असल जिंदगी को भूल गया और दुनिया की जिंदगी जी रहा था.
जिसके साथ ही महजबी ने आगे लिखा है- ''आप लोगों को कितनी भी अच्छी तरह से खुश करना चाहें और कितना भी समय दें, लोग कभी आपकी कदर नहीं करेंगे. कि मेरा और तुम्हारा आने वाला समय बेहतर होगा।" इसके अलावा महजबी ने अपने पोस्ट में सना खान का जिक्र करते हुए आगे लिखा- ''मैं सना खान बहन हूं. 1 साल से फॉलो कर रही हूं. मुझे उनकी बातें बहुत अच्छी लगीं. उन्हें देखकर मेरे अंदर बयान सुनने का जोश जगा.
अल्लाह से तौबा करने से जो शांति मिली उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। जिस शांति की तलाश में था, वह अल्लाह से दुआ करके मिली। अब से मैंने तय कर लिया है कि मैं हमेशा हिजाब में रहूंगा। अल्लाह मेरे पापों को माफ कर दे और दे मुझे सही रास्ते पर चलने की ताकत देता है।" आपको बता दें कि महजबी ने बिग बॉस 11 में बतौर कॉमनर एंट्री की थी। हालांकि वह शो में कुछ खास नहीं कर पाईं लेकिन शो से बाहर आते ही महजबी फैशनेबल हो गईं और उनका मेकओवर देख हर कोई हैरान रह गया.