इंटरनेट डेस्क| इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज एक शानदार एक्टिंग शो है जो कि बच्चों की एक्टिंग पर आधारित है। इस शो में हुमा कुरैशी, ओमंग कुमार और विवेक ओबेरॉय है। ये समय समय पर सेट पर मस्ती करते नजर आते हैं। हाल ही में तीनों जजेस शो में वाटर फाइट करते नजर आए।

रियलिटी शो के लिए शूटिंग करते समय जजेसपागल हो गए और एक-दूसरे पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। कैमरे में ये सारे क्रेजी मोमेंट्स कैप्चर हो गए। इन वीडियो में हुमा और ओमंग एक दूसरे पर पानी फेंकते हुए नजर आए।

शो को होस्ट करने वाले शांतनु महेश्वरी रणनीतिक रूप से ढाल के रूप में अपने जैकेट का उपयोग करते हुए इस पानी से बच गए। जजेस इसी अंदाज में एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिखे।

2013 में शुरू हुआ इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज शो में सोनाली बेंद्रे, अनुराग बसु और विवेक ओबेरॉय इस शो के जजेस हैं जो कि बच्चों की एक्टिंग को जज करते हैं और उन्हें एक्टिंग की बारीकियां सिखाते हैं।

सोनाली इस शो को कंटिन्यू नहीं कर पाई क्योकिं उन्हें हाई ग्रेड कैंसर है और वो इस बीमारी से लड़ने के लिए इसका डाइग्नोसिस करवा रही है। सोनाली के जगह पर हाल ही में हुमा को इस शो में जज के तौर पर चुना गया है।

हुमा कुरैशी एक शानदार अभिनेत्री है जो कि अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेन्स को ले कर हमेशा चर्चा में रहती है। अभिनेत्री फ़िलहाल अपने फिटनेस को ले कर भी चर्चा का विषय बनी हुई है। वे रोजाना जिम और योगा के लिए समय निकाल रही है और जिम के दौरान के अपने कई फोटोज और वीडियोज को भी शेयर करती रहती है।

अभिनेत्री ने काफी वजन कम कर लिया है और अब काफी फिट नजर आ रही है। आप पहले और अब की हुमा की फोटोज को कम्पेयर करेंगे तो आप काफी दंग रह जाएंगे। आपको विश्वास नहीं हो पाएगा कि किस तरह अभिनेत्री ने काफी कम समय में कितना वजन कम कर लिया है।

Related News