Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन की वापसी पर बोले डायरेक्टर, ‘मैं ज्यादा बोलूंगा तो ये नया डायरेक्टर ले आएंगे’
सोनी सब पर टेलीकास्ट होने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 12 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इस सीरियल को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। सीरियल का हर किरदार काफी चर्चित है, लेकिन जिन दो कलाकारों की सबसे ज्यादा चर्चा होती है वो हैं जेठालाल यानी दिलीप जोशी और दयाबेन यानी दिशा वकानी। दयाबेन कई सालों से इस शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन दर्शक उन्हें फिर से सीरियल में देखने को बेताब हैं।
दिशा ने मेटरनिटी लीव लेते हुए साल 2017 में इस शो को अलविदा कह दिया लेकिन उसके बाद उन्होंने वापसी नहीं की। तारक मेहता के दर्शक दयाबेन के देखने के लिए इतने बेताब हैं कि समय-समय पर उन्हें फिर से शो में लाने की डिमांड भी उठती रहती है। दयाबेन के किरदार के लिए कई ऑडिशन भी चुके हैं, लेकिन अब तक वो जगह खाली है।
अब दर्शकों का भी सब्र इस बात से टूटता जा रहा है कि उन्हें कब अपनी फेवरेट दयाबेन देखने को मिलेगी। ऐसे में हाल ही में एक यूज़र ने सीरियल के डायरेक्टर मालव राजदा से ही सीधे ये सवाल कर लिया कि शो में दयाबेन की वापसी कब हो रही है? लेकिन डायरेक्टर ने यूज़र को जो जवाब दिया उसके बारे में तो किसी दूर-दूर तक नहीं सोचा होगा।
दरअसल, डायेरक्टर के एक पोस्ट पर शिंदेपूजा नाम की यूज़र ने कमेंट करते हुए पूछा, ‘प्लीज़ नई दया को ले आओ सर इतना इंतज़ार करे के भी कोई फायदा होगा क्या? आप ही सोचो। बेचारे फैंस कबसे वेट कर रहे हैं दया के लिए’। पूजा के इस कमेंट के जवाब में डायरेक्टर ने लिखा, ‘पूजा मैं ज्यादा बोलूंगा तो नया डायरेक्टर ले आएंगे। ये मेरे हाथ में नहीं है। मैं सिर्फ शो डायरेक्ट करता हूं। एक्टर्स को लेकर या किस भी और चीज़ को लेकर मैं कोई फैसला नहीं ले सकता। लेकिन जो होता है अच्छे के लिए होता है’। पूजा और मालवा की इस बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।