पत्नी नेहा के जन्मदिन पर अंगद बेदी ने शेयर की बेहद ख़ास तस्वीर, देखते रह जाएंगे आप
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। बीते शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए नेहा की बेबी बंप वाली तस्वीर के साथ उनकी प्रेग्नेंसी की खबर अपने फैन्स को दी है। उनकी अचानक इस घोषणा से हर कोई हैरान रहा गया है।
आपको बता दें कि अंगद और नेहा के लिए कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी इस जोड़ी ने अचानक शादी करके सभी को चौंका दिया था। आज नेहा अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास मौके पर अंगद ने उन्हें बेहद खास गिफ्ट दिया। जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे…
बता दें कि इस खास मौके पर नेहा के पति अंगद बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें अंगद और नेहा एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस किस के बीच नेहा की हथेली नज़र आ रही है। तस्वीर के खूबसूरत बैकग्राउंड में समंदर की लहरें नजर आ रही हैं, जो इस तस्वीर को और भी खूबसूरत बना रही है
बता दें कि अंगद ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा , ‘हैपी बर्थडे मेरी दुनिया.. नेहा धूपिया।’ हाल ही में अंगद और नेहा लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव कलेक्शन 2018 में रैंप वॉक करते हुए नजर आए। जिसमें नेहा बेबी बंप में रैम्प पर काफी कॉन्फिडेंट दिख रही थीं। बता दें कि अंगद और नेहा ने 10 मई को गुरुद्वारे में अपनी शादी की थी।