अब चाणक्य बनेंगे अजय देवगन
इंटरनेट डेस्क| बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन फिल्म 'टोटल धमाल' के बाद एक नई फिल्म साइन की है। अजय देवगन की इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे करेंगे और इसकी घोषणा अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर की है।
अजय ने इसके बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, 'चाणक्य, भारतीय इतिहास के सबसे बड़े चिंतक की कहानी पर एक फिल्म, निर्देशक होंगे नीरज पांडे.' यह फिल्म चाणक्य जैसे राजनीतिक चिंतक, दार्शनिक और राजनीतिक सलाहकार की जिंदगी, उनकी शिक्षाओं पर आधारित होगी।
अजय अपने एक बयान में कहा है, 'मैं चाणक्य का किरदार निभाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। मैंने नीरज पांडे का काम काफी नजदीकी से देखा है और मैं जानता हूं कि नीरज इस कहानी को उसी सफाई और जोश के साथ कहेंगे, जैसा इसे कहा जाना चाहिए।'
फिल्म 'चाणक्य' के अलावा अजय देवगन रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' में भी नज़र आने वाले है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान लीड रोल में हैं। इसमें अजय और रणवीर का एक स्पेशल ऐक्शन सीक्वंस देखने को मिलेगा। वैसे इन दिनों अजय देवगन 'टोटल धमाल' की शूटिंग करने में लगे हुए है।