इंटरनेट डेस्क |संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज हो गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही रही है। फिल्म ने पहले तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने वीकेंड पर 120 करोड़ का कारोबार कर लिया है। लेकिन 'संजू' की इतनी सफलता के बाद भी बॉलीवुड की एक्‍ट्रेस काजोल ने इस बात से साफ मना कर दिया है कि उनकी जिंदगी पर कभी बायोपिक फिल्‍म बने।दरअसल, काजोल का मानना है कि वह नहीं चाहती कि कोई उनकी जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बने। शुक्रवार को मुंबई में आइकॉनिक ब्रांड अवार्ड-2018 का हिस्‍सा बनने पहुंचीं। यहां मीडिया से बात करते हुए काजोल ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि कोई मेरी जिंदगी पर बायोपिक फिल्म न बनाए। मेरा मानना है कि मैं जैसी जिंदगी जीना चाहती हूं वैसी जी रही हूं और मुझे लगता है कि अपनी बायोपिक जी रही हूं।"अभिनेत्री तनुजा की बेटी काजोल ने साल 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी सुपरहिट फिल्मे दी। काजोल ने बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन से शादी की है और आज अच्छी शादीशुदा ज़िंदगी जी रही है। काजोल की एक बेटी और एक बेटा है।

Related News