Khatron Ke Khialdi 11: Rahul Vaidya संग कोजी हुईं Nikki Tamboli, Disha Parmar देखेंगी तो....
केपटाउन में ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग इस समय जारी है। इस शो के सेट पर सभी कंटेस्टेंट्स आए दिन खूब धमाल मचाते हैं। इस बीच राहुल वैद्य और निक्की तम्बोली की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है, इन तस्वीरों से आप अपनी नजर नहीं हटा सकते हैं। दोनों एक दूसरे के साथ काफी कोज़ी अंदाज में नजर आ रहे हैं।
निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य ने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में हिस्सा लिया था। दोनों की हलकैन इस शो में बॉन्डिंग काफी अच्छी थी लेकिन दोनों में काफी लड़ाइयां भी हुई।
रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के सेट पर निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य की इन तस्वीरों में उनकी बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। ‘बिग बॉस 14’ में निक्की और राहुल वैद्य की नजदीकियों ने तो दिशा परमार को परेशान कर दिया था।
इन तस्वीरों को देखने के बाद उनका क्या रिएक्शन होगा ये देखना अभी बाकी है। लेकिन अब वो इन बातों से परेशान नहीं होती है। इन बातों से परे दिशा परमार तो इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में ही जुटी हुई हैं।