अपनी पहली होली सेलिब्रेट करने के लिए अमेरिका से इंडिया आए निक जोन्स, प्रियंका के साथ जमकर खेले रंग
रंगो का त्योहार होली करीब है और ऐसे में हर कोई जश्न की तैयारी में लगे है , बात करे बॉलीवुड जगत की तो ईशा अंबानी ने 6 मार्च, शुक्रवार को मुंबई स्थित अपने घर पर शानदार होली पार्टी का आयोजन किया, इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे रंग जमाने पहुंचे थे। लेकिन पार्टी में चार चांद लगानेअमेरिकी पॉप सिंगर निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी पहली होली मनाई।
निक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी होली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं, दोनों साथ में होली खेलते हुए बहुत ही खूबसूरत लग रहे है, इन तस्वीरों में निक अपनी वाइफ प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ रंगों में पूरी तरह से रंगे हुए नजर आए, इंटरनेट पर इनकी ये होतोस भी अब खूब वायरल हो रही हैं।
इंटरनेट पर एक वायरल वीडियो में देखा गया कि प्रियंका चोपड़ा हाथ में पिचकारी लेकर अपने दोस्तों के साथ जमकर होली खेल रही हैं, तस्वीर को देखकर पता लग रहा है कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा अपनी पहली होली बहुत ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया।