निया शर्मा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस की ड्रेसिंग स्टाइल को किया कॉपी
फैशन की बात करें तो आजकल हर दिन फैशन में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। फैशन का नाम लेते ही सबसे पहले हम बॉलीवुड व टीवी एक्ट्रेस की ड्रेसिंग स्टाइल का ध्यान करते है। लेकिन आज हम आपको जो बता रहे है वो ड्रेसिंग स्टाइल को कॉपी करना, जी हां आजकल बहुत सी एक्ट्रेस है जो एक दूसे की ड्रेस कॉपी करती है।
फैशन में बनी रहने के लिए बहुत से एक्ट्रेस डुप्लीकेट आउटफिट कैरी करती है। चलिए देखते है कौन सी एक्ट्रेस किस हीरोइन के डिजाइनर्स आउटफिट कॉपी करती हैं। वो है बॉलीवुड की एक्ट्रेस करीना कपूर और टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा।
हाल में बॉलीवुड फैशनिस्ता सोनम कपूर की शादी पर करिश्मा कपूर ने सब्यासाची मुखर्जी का फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा पहना था। इसके बाद एशिया की सेक्सिएट वुमेन निया शर्मा भी बिल्कुल ऐेसे लहंगे में नजर आई, हालांकि निया का लहंगा सब्यासाची मुखर्जी ने नहीं बल्कि डुप्लीकेट डिज़ाइन था।