सूट सलवार और हाथ में चूड़ा, ऐसे Aditya Dhar के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं नई नवेली दुल्हन Yami Gautam
जून महीने की 4 तारीख को निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी के बंधन मे बंधीं यामी गौतम को शुक्रवार को पतिदेव के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
सूट सलवार और हाथ में चूड़ा, नई नवेली दुल्हन लुक में Yami Gautam काफी खूबसूरत लग रही है।
यामी गौतम के साथ आदित्य धर भी नजर आए, उन्होंने जींस और ब्लैक टीशर्ट पहनी थी साथ ही फेस को मास्क से कवर किया था। यामी ने फ्लावर पैटर्न का सूट सलवार पहना था, जो यामी पर काफी खूबसूरत लग रहा था। वहीं यामी और आदित्य के अलावा उनका परिवार भी साथ दिखा।
आपको बता दें कि 4 जून को ही आदित्य धर के साथ शादी कर यामी ने हर किसी को सरप्राइज़ कर दिया था.,यामी ने शादी की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।