Net Worth Ekta Kapoor: कुल संपत्ति जानकर माथा चकरा जाएगा, जानें कुल सम्पति क्या है
टीवी जगत और फ़िल्मी दुनिया में अपनी जबरदस्त पकड़ और पहचान बना चुकी निर्माता एकता कपूर पर्दे के पीछे रहकर भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं, कई सोप ओपेरा, टेलीविजन सीरीज और फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाली एकता कपूर का आज जन्मदिन है,इस मौके पर आज बात करते है इनके लाइफस्टाइल के बारे में,,,
एकता कपूर आज एक रॉयल लाइफस्टाइल जीती हैं, caknowledge की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में अब तक उनका नेट वर्थ 13 मिलियन डॉलर यानी 95 करोड़ रुपए है।
एकता महीने में 1 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाती हैं, इस हिसाब से उनकी सालाना आमदनी 12 करोड़ रुपए के आस पास है,रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ सालों में एकता के नेट वर्थ में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
यही नहीं एकता कपूर को महंगी गाड़ियों का भी खूब शौक है. उनके पास Ford, Mercedes Benz, Audi and BMW जैसी कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं।