हिमांश से ब्रेकअप के बाद अब इस शख्स से प्यार कर बैठी नेहा कक्कड़!
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ जितनी सुर्खियां अपनी आवाज व गानों को लेकर बटौरती है, उतनी ही चर्चे में अपने पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चे में रहते है। हाल ही में एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ का ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप हुआ है। इसी बीच कहबर ऐसी आ रही है कि नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल फेम विभोर पाराशर को डेट कर रही हैं।
दोनों की डेटिंग की खबरों ने तब तुल पकड़ा जब नेहा और विभोर पाराशर को एकसाथ कई शहरों का दौरा करते देखा गया।मगर जब इस बारे में विभोर पाराशर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आपको इसे बस एक अफवाह के रूप में लेना चाहिए। लोगों को अपनी सोच बदलने की थोड़ी जरुरत है यहां।
उन्होंने आगे कहा, 'मैं केवल उनकी वजह से विभोर पराशर हूं। मैं वास्तव में उनका सम्मान करता हूं और लोग मुझे उसकी वजह से जानते हैं और जाहिर है, मेरी कड़ी मेहनत की वजह से भी। इसलिए, मुझे इन अफवाहों का जवाब देने का भी मन नहीं है। जब मैं इन चीजों को सुनता हूं तो मैं बुरी तरह चिढ़ जाता हूं।'