बॉलीवुड की जानी-मानी टॉप गायिकाओं में से एक नेहा कक्कड़ किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, अपनी गायिकी और अपनी चार्मिंग पर्सनालिटी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली नेहा ने खूब मेहनत से आज यह मुकाम पाया है।

नेहा ने अब बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लिया है, वक़्त के साथ उनकी लाइफस्टाइल भी बदल गई है, नेहा ने अक्टूबर 2020 में पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली थी, लेकिन नेहा और रोहनप्रीत का घर अंदर से बेहद खूबसूरत है।

नेहा ने अपने घर में क्लासिक पेंटिंग भी लगाई हुई है. इसके साथ ही आर्टीफिशयल प्लांट को भी रखा गया है,मुंबई में स्थित नेहा-रोहनप्रीत के इस घर में खूबसूरत बालकॉनी भी है. घर किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं लगता है।

घर का डाइनिंग एरिया भी काफी ख़ूबसूरत बना हुआ है. बता दें कि यह सुपर लग्जूरियस होम ड्यूप्लेक्स स्टाइल में बना है। देहरादून में भी नेहा ने अपने परिवार के लिए एक और बेहद लग्ज़री बंगला बनवाया है।

Related News